NPA Full Form & Meaning क्या है बैंकिंग लोन एनपीए की जानकारी

NPA Full Form & Meaning: एनपीए क्या होता है बैंकिंग और लोन से इसका संबंध क्या है? ये कुछ बेसिक सवाल है जो NPA के बारे में काफी खोजे जाते है। IAS, IPS जैसे बड़े सरकारी पदों के लिए लिए जाने वाले UPSC Exam में भी इससे जुड़े सवाल अक्सर पूछे जाते है। आपने अगर बैंक से कोई लोन लिया है या फिर किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो भी आपको NPA के बारे में जानना जरुरी बन जाता है। इस लेख में हम आपको इसकी फुल फॉर्म, इसका अर्थ और लोन कब एनपीए बन जाता है ऐसी सभी जानकारी देंगे।
आज के महंगाई और प्रतिसपर्धा के दौर में बैंक से लोन लेना एक जरुरत बन गया है। भारत में आम आदमी के अलावा बड़ी कंपनिया भी अपने बिज़नस के लिए लोन लेती है। लोन लेने के लिए बैंक में गारंटी के लिए कोई संपति दिखानी पड़ती है। जब कोई समय पर लोन नहीं भरता तो एक निश्चित समय के बाद वो लोन NPA बन जाता है। इस बारे में डिटेल में हम आगे बात करेंगे, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े।